अनुराग ठाकुर बने BCCI के सबसे युवा अध्यक्ष


मुंबई।
अनुराग ठाकुर को रविवार को बीसीसीआई की आमसभा (एसजीएम) में सर्वसम्मति से बोर्ड का अध्यक्ष चुन लिया गया। वे शशांक मनोहर की जगह लेंगे। शशांक फिलहाल आईसीसी अध्यक्ष हैं। बीसीसीआइ के सदस्यों ने अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। अनुराग बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष हैं। वहीं, अजय शिर्के को ठाकुर की जगह बोर्ड का नया सचिव बनाया गया है। ठाकुर ने शनिवार को सचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। इस मौके पर बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली, रत्नाकर शेट्टी और अजय शिर्के भी मौजूद रहे।

ठाकुर के समर्थन में पूर्वी क्षेत्र के सभी छह यूनिटों ने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया। अभी सचिव के तौर पर काम कर रहे अनुराग को पूर्वी क्षेत्र की ओर से अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया, क्योंकि इस पद की उम्मीदवारी के लिए इसी क्षेत्र का नंबर है। भाजपा सांसद अनुराग को पूर्वी क्षेत्र के सभी सदस्यों बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा, राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब का समर्थन मिला। 41 वर्षीय अनुराग बीसीसीआई का पदभार कठिन समय में संभालेंगे, क्योंकि बोर्ड पर जस्टिस आरएम लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का दबाव बना हुआ है। अनुराग को सर्वसम्मति से चुन लिए जाने के बाद सचिव पद का चयन उनके अधीन हो गया है।

Popular posts from this blog

Sainik School Recruitment