क्या आपने गूगल का I'm Feeling Lucky बटन यूज किया है!


आपमें से कई लोग गूगल के होम पेज में मौजूद 'I'm Feeling Lucky' ऑप्शन के बारे में जानते होंगे. अगर आप नहीं जानते हैं, तो चिंता न करें. हम आपको बता रहे हैं कि इसका क्या उपयोग है, यह ऑप्शन कसि तरह आपका काम आसान कर देता है. गूगल के होम पेज पर सर्च बॉक्स के नीचे दो बटन होते हैं. एक में Google Search लिखा होता है, जबकि दूसरे में I'm Feeling Lucky लिखा होता है. आप में से कई लोग इसके बारे में जानते होंगे क्योंकि यह काफी पहले से है. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि इसका काम क्या है और इसे कैसे यूज कर सकते हैं.

Google सर्च बॉक्स में कुछ की-वर्ड्स लिखें और I'm Feeling Lucky पर क्लिक करें. यह आपको सीधे सर्च की-वर्ड से जुड़ा पहला सर्च रिजल्ट दिखायेगा. यानी अगर आप ज्यादा सर्च रिजल्ट में समय बरबाद नहीं करना चाहते हैं, तो यह काफी काम आयेगा.

Popular posts from this blog

Sainik School Recruitment

शर्त में इस शख्स ने लगवाए BREAST, इसी से करते हैं लाखों की कमाई