गूगल ने लॉन्च किया 'टिल्ट ब्रश' एप्प, हैं कई फायदे



पेंटिंग का नया पैमाना गूगल 'टिल्ट ब्रश' App

पेंटिंग की दुनिया में एक नया अविश्वसनीय मुकाम हासिल किया गया है. गूगल ने हाल ही में 'टिल्ट ब्रश' एप्प लॉन्च किया हैं जसिके जरिये आप अपनी कलाकारी को एक नया अंदाज दे सकते हैं.

घर की दिवारों पर कलाकारी या कंप्यूटर पर पेंटब्रश के जरिये मनपसंद डिजाइन तो आपने बहुत बनाये होंगे, लेकिन अब इस नयी टेक्नोलॉजी ने पेंटिग का एक नया पैमाना सेट कर दिया है. इस अनोखे पेंट ब्रश के जरिये आप हवा में 3D पेंटिग करके कसिी भी तरह का ऑब्जेंक्ट या कैरेक्टर बना सकते हैं. इस 'टिल्ट ब्रश' के जरिये एकदम असली दिखनेवाले सुंदर घर, फर्नीचर या फिर पेड़-पौधे आदि जैसे कोई भी चीज बनाना और उन्हें महसूस करना वाकई दिलचस्प है.

Popular posts from this blog

Sainik School Recruitment